सोमवार, 25 सितंबर 2017

विशेष महत्वपूर्ण योग 4

  अमला योग-
परिभाषा -जिस जातक की कुंडली में चन्द्र लग्न से १० वे भाव में कोई भी शुभ ग्रह बुध, शुक्र, गुरु में से कोई भी ग्रह हो तो, इस योग का निर्माण होता है।
फल- जिस जातक की कुंडली में यह योग होता है , उसको अपने जीवन में सभी भौतिक सुख सुविधा प्राप्त होती है।  यह जातक गुणवान , चरित्रवान , तथा प्रसिद्ध होता है।  साथ ही पूरा जीवन सुख पूर्वक जीता है।
विशेष -इन ग्रहों के बलवान होने पर ही यह फल पूर्ण रूप से घटित होगा , अन्यथा कुछ मात्रा में फल जरूर मिलेगा।
नोट -अन्य ग्रहों की युति से फल बदल जायेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

विशिष्ट पोस्ट

नक्षत्र स्वामी के अनुसार पीपल वृक्ष के उपाय

ज्योतिष शास्त्र अनुसार प्रत्येक ग्रह 3, 3 नक्षत्रों के स्वामी होते है. कोई भी व्यक्ति जिस भी नक्षत्र में जन्मा हो वह उसके स्वामी ग्रह से स...