मंगलवार, 26 सितंबर 2017

कालपुरुष

कालपुरुष की परिकल्पना भारतीय ज्योतिष में मिलती है जिसमें समस्त राशिचक्र को मनुष्य के शरीर के समतुल्य वर्णित किया जाता है।

सारावली ग्रंथ में कहा गया है कि :

शीर्षास्यबाहुह्रदयं जठरं कटिबस्तिमेहनोरुयुगम। जानू जंघे चरणौ कालस्यागांनि राशयोअजाद्या: ॥[1]
१२ राशियां के रूप में कालपुरुष के शरीर के अवयव इस प्रकार से हैं:

मेष - मस्तक,
वृष - मुख,
मिथुन - हाथ,
कर्क - हृदय,
सिंह - पेट,
कन्या - कमर,
तुला - नाभि से जननांग तक,
वृश्चिक - जननांग,
धनु - जांघ,
मकर - घुटना,
कुंभ - पिण्डली,
मीन - पैर.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

विशिष्ट पोस्ट

नक्षत्र स्वामी के अनुसार पीपल वृक्ष के उपाय

ज्योतिष शास्त्र अनुसार प्रत्येक ग्रह 3, 3 नक्षत्रों के स्वामी होते है. कोई भी व्यक्ति जिस भी नक्षत्र में जन्मा हो वह उसके स्वामी ग्रह से स...